जैसा कि आपको पता है Nothing Phone 3 आने वाला है जो की Nothing की तरफ से अब तक का सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप फोन हो सकता है इस के बारे में जानते हैं कि इसके क्या फीचर्स हो सकते हैं
हाल ही में यह फोन geek bench पर लिस्ट हुआ है इसके स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार से हो सकते हैं तो आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में
आने वाला Nothing की तरफ से जो Niothing phone 3 है जो की Oneplus के को फाउंडर ने लांच की थी यह कंपनी ने अपना अब तक का सबसे बढ़िया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है जो की बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया और सबसे बढ़िया फोन लॉन्च कर सकते हैं
बात करें इस फोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का LTPO Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आएगा और बात करें डिस्प्ले की ब्राइटनेस की तो आपको इसमें 3000 nits peak brithness देखने को मिल सकता है जो की काफी ज्यादा है मतलब आपको धूप में भी काफी अच्छी क्लेरिटी यह फोन देगा
Display
Display type – LTPO Amoled
Screen size – 6.7 inch
Refresh Rate – 12Hz
Brightness – 3000 nits peak
Camera –
बात करें इस फोन के कैमरा के बारे में तो इसमें आपको तीन कैमरा देखने को मिल सकते हैं पहला कैमरा आपको 50 MP का में कैमरा दूसरा कैमरा आपको 12 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा आपको इसमें 3x Optical कैमरा मिल सकता है
Primary – 50MP Main , 12 Ultra wide , 50MP 3x optical zoom 60x ultra zoom
Front camera – 16 MP
Video Recording Back – 4k 60 fps
Video Recording Front – 4k 60 fps
Processor –
बात करें इस फोन के प्रोसेसर के बारे में तो इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन का 8s hrn 4 प्रोसेसर मिल सकता है जो कि आपको 21 लाख तक के ANTUTU स्कोर दे देता है और साथ में इसमें आपको काफी सारे आई के फीचर्स भी मिलेंगे यह नथिंग की तरफ से आने वाला अब तक का सबसे महंगा और सबसे बेहतरीन मिड रेंज फ्लैगशिप फोन होने वाला है
Processor
Chipset – Qualcomm Snapdragon 8s gen 4
CPU – Octa core
1 core Cortex-X4 at 3210 MHz, 3 cores Cortex-A720 at 3000 MHz, 2 cores Cortex-A720 at 2800 MHz, and 2 cores Cortex-A720 at 2020 MHz .
Ram – up to 16GB ddr5x
Rom – up to 512Gb UFS3.1
Battery –
बात करें इस फोन के बैटरी की तो इसमें आपको 5150 माह की बैटरी देखने को मिल सकती है जो कि आपको पूरा दिन का बैटरी बैकअप दे देगा . इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको इसमें 100 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है
Battery
Battery – 5150mAh
Charging – 100Watt
Operating System –
बात करें इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ओस अपडेट पॉलिसी की तो इस फोन में आपको 5 साल का ओस अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल सकता है और बात करें इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड आपको नथिंग आस मिल जाएगा
Operating System – Nothing OS
Android – Android 15 Out of the box
OS Updates Policy – 5 OS and 6 Security Updates
और इस फोन की खासियत यह रहेगी कि इस फोन में आपको बैक साइड में मैट्रिक्स लाइट मिलेगी जो कि एकदम नया लुक और नए स्टाइल के साथ में आ रही है Nothing अपने फोन में देखा होगा की आपको GLIPH लाइट का इंटरफेस नथिंग के हर फोन में मिला है लेकिन नथिंग कंपनी इस बार कुछ नया ट्राई करने के लिए सोच रही है इसलिए इसमें मैट्रिक्स लाइट आपको मिलेगी
यह फोन आपको 1 जुलाई को देखने को मिल जाएगा जो की फ्लिपकार्ट की ऑफिशल वेबसाइट में आप देख सकते हैं





