कुछ ही समय के बाद आने वाला है IQOO का नया बजट कैटिगरी का दमदार फोन-
कुछ दिनों के अंदर IQOO का नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है IQOO z10 lite 5G जो की इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 9999 हो सकती है जिसमें आपको डिस्प्ले की बात करें तो आपको 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्पले मिल सकता है और बात करें इसके चिपसेट की तो इसमें MediaTek 6300 चिपसेट मिलेगा और बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 6000 mAhकी बैटरी मिल सकती है जो कि आपको यह 25 जून तक अमेजॉन की वेबसाइट में और इक की वेबसाइट में आपको देखने को मिल सकता है . बात करें इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की उसका बेसमेंट 4GB रैम के साथ में आ सकता है और हायर वेरिएंट आपको 8GB रैम के साथ में 256 जीबी स्टोरेज के साथ में मिल सकता है इसकी सेल 25 जून से स्टार्ट हो जाएगी बात करें इसका डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में मिल सकता है जिसकी ब्राइटनेस 1000 nits की हो सकती है यह आपको एंड्रॉयड 15 FunTouch OS 15 के साथ देख सकता है जिसमें आपको 2 साल का ओस अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल सकता है . बात करें कैमरा की तो इसमें आपको 50 + 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा 6000 माह की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 15 Watt का चार्जर यूएसबी टू सी आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा
Display-
बात करें डिस्प्ले की तो उसने आपको 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा जो की 1000 nits की peak ब्राइटनेस के साथ में आएगा और 90 Hz सपोर्ट करेगा जिससे आपका फोन काफी स्मूद चलेगा इस प्राइस रेंज में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट काफी प्रोमाइजिंग है.
Display –
Display type – LED
Screen Size – 6.74 inch
Refresh Rate – 90Hz
brightness -1000 nits
Camera-
इस फोन में आपको बैक कैमरा 50+2 मेगापिक्सल का मिल जाता है और बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो कि इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से काफी अच्छा कैमरा है और बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आप बैक कैमरा से फुल एचडी प्लस वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Camera –
Primary – 50MP Main
Secondary – 2MP Ultra Wide
Front – 5MP
Video Recording Rear Camera FHD 30fps
Video Recording Front Camera FHD 30fps
Processor-
बात करें इस फोन के में हार्डवेयर प्रोसेसर की तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल जाता है जो की 6 नैनोमीटर को बेस्ड है जिसमें 8 core आते हैं यह प्रोसेसर 2.2 जीएचजेड के क्लॉक है जिसमें आपको दो कर कोरटेक्स A76 और 6 कर कोरटेक्स A55 बेस्ड मिल जाएंगे.
बात करें स्कोर के बात करें इस प्रोसेसर के परफॉर्मेंस की तो यह आपको 420000 के करीब Antutu स्कोर लाकर देता है जो की ठीक-ठाक सा स्कोर है बात करें Ram की तो इसमें आपको वेरिएंट में 4GB और हायर वेरिएंट में 8GB के रैम के साथ में 256 बीबी का स्टोरेज मिल जाएगा.
Processor-
Chipset – MediaTek Dimensity 6300
CPU – Octa core
2 cores Cortex-A76 at 2400 MHz and 6 cores Cortex-A55 at 2000 MHz.
Ram – 4,8GB ddr4x
Rom – 128/256Gb UFS2.1
Battery –
बात करें इस फोन को पावर देने के लिए बैटरी की तो इसमें आपको 6000 mAhकी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली बैटरी मिल जाती है जिसको चार्ज करने के लिए आपको 15 Watt का चार्जर फोन के साथ में मिलेगा 6000 mAh बैटरी होने के बावजूद यह फोन काफी पतला दिखता है
Battery-
Battery – 60000mAh
Charging – 15Watt
Operating System –
जैसा कि आपको पता है कि IQOO VIVO का ही सब ब्रांड है तो इस फोन में आपको वीवो का फन टच आस 15 मिल जाता है जो कि एंड्रायड 15 पर कस्टमाइज है साथ में इस फोन में आपको 2 साल तक का ओस अपडेट और 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकता है जो कि इस प्राइस पॉइंट के लिए काफी अच्छी बात है जो कि आपको किसी और फ्रेंड में जल्दी देखने को नहीं मिलता
Operating System – FunTouch OS
Android – Android 15 Out of the box
OS Updates Policy – 2 OS and 3 Security Updates
बात करें इस फोन की कीमत की तो यह आपको ₹9999 से स्टार्ट हो जाएगा जो की काफी अच्छी प्राइस पॉइंट में आपको मिल रहा है इसमें दो कलर ऑप्शन आएंगे
- Titanium Blue
- Cyber Green
