20000 के अंदर आने वाले सबसे बड़ी बैटरी लाइफ वाले फोन जिनकी कीमत आप जानकर हैरान हो जाएंगे और इतनी बड़ी बैटरी लाइफ कि आप 2 दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं
1 Realme P3 Pro
इसमें पहला नाम आता है Realme का P3 प्रो जो कि आपको 6000 mAh की बैटरी के साथ में 80 watt की चार्जिंग स्पीड भी देता है बात करें इसमें प्रोसेसर की तो आपको इसमें स्नैपड्रेगन का 7s gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है जो कि इस रेंज में काफी बढ़िया प्रोसीजर है आई इसकी स्पेसिफिकेशन जानते हैं
बात करें इस फोन के बारे में इस फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी और 80 watt की चार्जिंग मिल जाती है बात करें इसमें प्रोसेसर की उसने आपको स्नैप ड्रैगन 7s gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है जो की काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है इस रेंज के हिसाब से यह फोन 2025 फरवरी 25 तारीख को लांच हुआ था इंडिया में जो कि एंड्रायड 15 realme UI 6.0 के साथ में आता है इसमें आपको कोई कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा तो इसकी मेमोरी को आप एक्सपेंड नहीं कर सकते अब बात करते हैं कैमरा की इसमें में कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का Main कैमरा मिल जाता है और 2 मेगापिक्सल का Dept कैमरा मि
ल जाता है बात करें सेल्फी कैमरा की उसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आता है फ्रंट कैमरा से
आप 4K 30fps और एचडी में 120fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ में इसमें आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिल जाते हैं बात करें कनेक्टिविटी की इसमें आपको 5G के सपोर्ट मिल जाता है और रही बात फिंगरप्रिंट की तो अंडर डिस्पले
फिंगरप्रिंट मिलता है जो की ऑप्टिकल रहेगा यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन
में दिखाई देता है
Specifications
Display – AMOLED 120Hz
Screen – 6.83 inch
Brightness- 1200 HBM 1500Peak
Camera – 50MP Main 2MP dept 4 30fps , 1080p 120fps
Front- 16MP
Processor – 7S gen 4 4nm
Battery – 6000mAh 80watt charging
OS – Android 15 realme UI 6.0
Colours – Nebula Glow, Saturn Brown, Galaxy
Purple
Price – 8/128 21999 2k additional credit card discount.
2 OPPO K13
बात करें दूसरे फोन की तो दूसरा फोन आ जाता है आपको Oppo का K13 5G यह फोन अप्रै
ल 2025 25 तारीख को रिलीज हुआ था इस फोन में आपको 7000 mAh की बैटरी और 80 Watt का चार्जिंग स्पीड मिल जाता है इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिल जाता है और 2 मेगापिक्सल का Dept कैमरा मिल जाता है बात करें सेल्फी की 16 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा मिल जाता है बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको स्नैपड्रेगन का 6s gen4 का प्रोसेसर मिल जाता है इस फोन में आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ में मिल जाता है बात करें ब्राइटनेस की तो 600
nits की HBM और 1200 nits peak की ब्राइटनेस मिल जाती है इसमें आपको 2 साल का मेजर कोर्स अपडेट्स मिलते हैं जो कि एंड्रायड 15 के साथ में आता है बात करें कलर की इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं -Icy Purple, Prism Black, White
Specifications
Display – AMOLED 120Hz
Screen – 6.67 inch
Brightness- 600 HBM 1200Peak
Camera – 50MP Main 2MP dept 4 30fps , 1080p 120fps
Front- 16MP
Processor – 6S gen 4 4nm
Battery – 7000mAh 80watt charging
OS – Android 15
Colours – Icy Purple, Prism Black, White
Price – 8/128 17999 additional credit card discount also.
3 IQOO Z10x
बात करें इस फोन की तो यह फोन आपको काफी अच्छे प्राइस रहेंगे बड़ी बैटरी के साथ में दिख जाएगा इस फोन में आपको 6500 mAh की बैटरी मिलती है जो की 44 watt चार्जिंग सपोर्ट करता है जो कि इसके बॉक्स के साथ में आपको मिल जाता है
बात करें इसमें प्रोसेसर की इसमें आपको मीडियाटेक का डायमंड सिटी 7300 दिया गया है बात करें इसमें कैमरे की मेल कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा आपको2 मेगापिक्सल का dept कैमरा मिल जाता है बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ में 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ में 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ है 256 जीबी स्टोरेज में मिल जाता है इस फोन में आपको एंड्रॉयड 15 मिल जाते हैं जो की 2 साल के मेजर अपग्रेड के साथ में आता है बात करें डिस्प्ले की तो इसमें IPS LCD डिस्पले मिलता है जो की 128 रिफ्रेश रेट के साथ में आता है जिसमें आपको 1050 HBM का ब्राइटनेस मोड मिल जाता है इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं -Ultramarine, Titanium, Ocean Blue
Specifications
Display – IPS LCD 120Hz
Screen – 6.72 inch
Brightness- 1050 HBM
Camera – 50MP Main 2MP dept 4 30fps , 1080p 120fps
Front- 8MP
Processor – Dimensity 7300
Battery – 6500mAh 44watt charging
OS – Android 15 2 major OS updates
Colours – Ultramarine, Titanium, Ocean Blue
Price – 6/128 13499 additional credit card discount also.








